लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
इलिया। शिल्प देवता भगवान विश्वकर्मा का पूजन समारोह गुरुवार को सैदूपुर तथा इलिया कस्बा के अलावा गांवों में भी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कल कारखानों का काम करने वाले लोग साफ-सफाई कर भगवान विश्वकर्मा का जगह-जगह पूजन अर्चन किया। गया सैदूपुर कस्बा मेंभगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा भी स्थापित की गयी। जहां पूरे दिन तथा देर रात तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा। इस दौरान प्रतिवर्ष रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता रहा है। मगर कोविड-19 के चलते अबकी बार रात्रि के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन न होने से लोगों में थोड़ी मायूसी भी देखी गई।
इस दौरान राजेंद्र विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, जोगिंदर विश्वकर्मा, नंदा विश्वकर्मा, शिवपुजन यादव, लल्लन यादव, भोनू दुबे, मनोज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र , जयप्रकाश आदि भक्तगण लोगो ने धूमधाम से पूजन अर्चन की ।





0 Comments