चकिया/चंदौली। गांधी पार्क में चल रहे नगर पंचायत चकिया के टैक्स के खिलाफ जन संघर्ष समिति का गांधी पार्क में अनिश्चितकालीन धरना रविवार को 25वें दिन भी जारी रहा। नगर पंचायत के जिम्मेदारों के उदासीन रवैये से नाराज प्रदर्शनकारियों ने सांकेतिक रूप से नगर पंचायत को "भैंस" बनाकर बीन बजाकर अनोखा विरोध दर्ज किया। समिति का कहना है कि 25 दिन बीतने के बावजूद नगर पंचायत के "कान पर जूं नहीं रेंगी" और वह "भैंस की तरह मस्त" बना हुआ है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक नगर पंचायत की मनमानी नहीं रुकेगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, "बिना पानी दिए हम पानी का टैक्स नहीं देंगे।" धरना स्थल पर लालचंद्र सिंह एडवोकेट, शंभू नाथ यादव, राकेश मोदनवाल, विनोद सिंह गणित, रामचंद्र प्रसाद जायसवाल, सुभाष खरवार, पुनवासी गुप्ता, जगदीश, राहुल, अमीना खातून, लीलावती, बाची देवी, झल्लों देवी सहित कई लोग मौजूद रहे। समिति ने चेतावनी दी कि नगर पंचायत के रवैये में बदलाव न हुआ तो आंदोलन और तेज होगा।





0 Comments