चकिया/चंदौली। चंदौली जिले के विकास खंड के भीषमपुर गांव के रहने वाले ऑटो चालक संतोष गुप्ता ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। मुगलसराय से बनारस के लिए ऑटो रिक्शा चलाने वाले संतोष ने एक यात्री का डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग लौटाकर सबका दिल जीत लिया।
महाराष्ट्र के कसारा निवासी अनिल काबरे ने मुगलसराय से संतोष के ऑटो में सवार होकर बनारस के मछोदरी की यात्रा की। जल्दबाजी में उतरते समय अनिल अपना डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग ऑटो में ही भूल गए। जब संतोष की नजर बैग पर पड़ी, तो उन्होंने बिना देर किए अनिल का इंतजार शुरू कर दिया। काफी समय बाद जब अनिल ऑटो के पास लौटे, तो संतोष ने उनका बैग सकुशल उन्हें सौंप दिया।
अनिल ने संतोष की इस ईमानदारी की जमकर सराहना की और उनका तहेदिल से आभार जताया। इस सराहनीय कार्य के लिए चकिया विधायक कैलाश आचार्य , सिकंदरपुर के प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता, भीषमपुर के प्रधान अरविंद गुप्ता और अजय गुप्ता ने भी संतोष की नेकदिली की प्रशंसा की। इस घटना से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है, और लोग संतोष की ईमानदारी को सलाम कर रहे हैं।
संतोष का यह कार्य न केवल उनके चरित्र को दर्शाता है, बल्कि समाज में विश्वास और मानवता की भावना को भी मजबूत करता है। उनकी इस ईमानदारी ने उन्हें क्षेत्र में एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व बना दिया है।





0 Comments