Ticker

6/recent/ticker-posts

द हंस फाउंडेशन ने चंदौली में टीबी रोगियों को बांटी पोषण पोटली, उन्मूलन की दिशा में एक और कदम



चंदौली, 08 अप्रैल 2025: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) चंदौली के सभागार में आज द हंस फाउंडेशन ने टीबी रोगियों के लिए एक विशेष पोषण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल के तहत 50 टीबी रोगियों को चना, सत्तू, गुड़, मूंगफली, सोयाबीन और बॉर्नविटा जैसे पोषक तत्वों से युक्त पोषण पोटली प्रदान की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी से जूझ रहे मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना और उनके उपचार में सहायता करना था।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई.के. राय, सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुलाब वर्मा, डॉ. राजेश कुमार, PHC प्रभारी डॉ. प्रेम प्रकाश उपाध्याय सहित कई वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी और द हंस फाउंडेशन के जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पंकज सिंह मौजूद रहे। डॉ. राय ने इस प्रयास को टीबी उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए द हंस फाउंडेशन की जमकर तारीफ की।


कार्यक्रम में टीबी चैम्पियन दीपक कुमार, मेडिकल ऑफिसर डॉ. शिवम, और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने भी हिस्सा लिया। सभी उपस्थित लोगों ने इस मानवीय पहल को सराहा और इसे सामुदायिक सहयोग का एक शानदार उदाहरण बताया।

Post a Comment

0 Comments