Ticker

6/recent/ticker-posts

चकिया में टैक्स वृद्धि के खिलाफ जन संघर्ष समिति का धरना सातवें दिन भी जारी

 



चकिया/चंदौली। नगर पंचायत चकिया द्वारा हाल ही में लागू की गई टैक्स वृद्धि के विरोध में जन संघर्ष समिति के सदस्यों का अनिश्चितकालीन धरना गांधी पार्क चकिया में सातवें दिन भी जारी रहा। समिति के संचालक सदस्य मोहन चौहान के नेतृत्व में चल रहे इस प्रदर्शन में स्थानीय लोगों ने टैक्स वृद्धि को 'तुगलकी फरमान' करार देते हुए नगर पंचायत के फैसले की कड़ी निंदा की।



धरने में विनोद सिंह गणित, सुभाष खरवार, परमानंद मौर्य, रामचंद्र जायसवाल, किरण देवी, सोनी, मोनिका देवी, मनीष राजभर, अमोला देवी, और राजेंद्र सहित कई अन्य प्रदर्शनकारी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने एकजुट होकर मांग की कि नगर पंचायत बढ़ाए गए टैक्स को तत्काल प्रभाव से वापस ले, अन्यथा वे अपने आंदोलन को और तेज करने के लिए मजबूर होंगे।


मोहन चौहान ने कहा, "यह टैक्स वृद्धि आम जनता पर अनुचित बोझ डाल रही है। हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे, जब तक यह फैसला वापस नहीं लिया जाता।" धरने में शामिल लोगों का कहना है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और बढ़ता जा रहा है।


यह धरना न केवल टैक्स वृद्धि के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक बन गया है, बल्कि स्थानीय लोगों की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने का भी माध्यम बन रहा है। आने वाले दिनों में इस आंदोलन के और व्यापक होने की संभावना जताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments