शकील शाह (संवाददाता)
चकिया । शनिवार की शाम चकिया बाजार में उस समय हडकंप मच गया। जब अज्ञात हमलावरों ने चलती हुयी स्कार्पियो पर गोली मारकर फरार हो गये। गनीमत रही कि स्कार्पियों पर सवार किसी को भी गोली नहीं लगी तो जान भी जा सकती थी।
सूचना के अनुसार न्यू आन्ध्रा सीड्स फर्म डूही कला जनपद मिर्जापुर के सह संचालक चेतनारायण सिंह शनिवार की शाम अपनी निजी स्कार्पियो J H 09 Z -3897 से नौगढ थाना क्षेत्र के रिठिया गांव स्थित छावनी पर जा रहे थे। अभी वें चकिया कोतवाली क्षेत्र के सहदुल्लापुर स्थित भारत गैस एजेंसी के समीप ही पहुंचे थे कि अज्ञात हमलवारों ने उनके गाड़ी पर फायरिंग कर दी। जिससे उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गये। जिसपर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय कोतवाली में दिया।
इस बाबत कोतवाल अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की सूचना मिलीं है, अज्ञात हमलवारों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा।
चकिया । शनिवार की शाम चकिया बाजार में उस समय हडकंप मच गया। जब अज्ञात हमलावरों ने चलती हुयी स्कार्पियो पर गोली मारकर फरार हो गये। गनीमत रही कि स्कार्पियों पर सवार किसी को भी गोली नहीं लगी तो जान भी जा सकती थी।
सूचना के अनुसार न्यू आन्ध्रा सीड्स फर्म डूही कला जनपद मिर्जापुर के सह संचालक चेतनारायण सिंह शनिवार की शाम अपनी निजी स्कार्पियो J H 09 Z -3897 से नौगढ थाना क्षेत्र के रिठिया गांव स्थित छावनी पर जा रहे थे। अभी वें चकिया कोतवाली क्षेत्र के सहदुल्लापुर स्थित भारत गैस एजेंसी के समीप ही पहुंचे थे कि अज्ञात हमलवारों ने उनके गाड़ी पर फायरिंग कर दी। जिससे उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गये। जिसपर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय कोतवाली में दिया।
इस बाबत कोतवाल अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की सूचना मिलीं है, अज्ञात हमलवारों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा।





0 Comments