चकिया। कोतवाली क्षेत्र के गरला गांव का निवासी सूरज शनिवार की सुबह चकिया आने के दौरान लापता हो गया था। परिजनों ने यूपी 100 पर इसी सूचना दी । पुलिस ने सूचना को आस-पास के थानों तक प्रसारित किया। बाद में युवक शाम को मिर्जापुर जनपद के पर्यटन स्थल लखनिया दरी में घायल अवस्था में मिला। जिसे उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
गरला गांव के भरत राम का पुत्र सूरज बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। छात्र ने बताया कि शनिवार को उसे दो अज्ञात लोगों ने चकिया आने के दौरान बाइक पर बैठा लिया तथा मारपीट कर लखनिया दरी के पास छोड़ दिया। उसने मोबाइल से परिजनों को अपने अपहरण की सूचना दी। जिसपर परिजनों ने यूपी 100 को फोन करके घटना से अवगत कराया। परिजनों की सूचना पर अहरौरा पुलिस ने उसे लखनिया दरी के पास से बरामद कर चकिया कोतवाली को सुपुर्द किया। कोतवाल अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि अपहरण का मामला पूरी तरह संदिग्ध है। मोबाइल पर युवक द्वारा बात किया जाना मामले को संदिग्ध बनाता है। उन्होंने कहा कि युवक से पूछ-ताछ जारी है।
गरला गांव के भरत राम का पुत्र सूरज बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। छात्र ने बताया कि शनिवार को उसे दो अज्ञात लोगों ने चकिया आने के दौरान बाइक पर बैठा लिया तथा मारपीट कर लखनिया दरी के पास छोड़ दिया। उसने मोबाइल से परिजनों को अपने अपहरण की सूचना दी। जिसपर परिजनों ने यूपी 100 को फोन करके घटना से अवगत कराया। परिजनों की सूचना पर अहरौरा पुलिस ने उसे लखनिया दरी के पास से बरामद कर चकिया कोतवाली को सुपुर्द किया। कोतवाल अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि अपहरण का मामला पूरी तरह संदिग्ध है। मोबाइल पर युवक द्वारा बात किया जाना मामले को संदिग्ध बनाता है। उन्होंने कहा कि युवक से पूछ-ताछ जारी है।





0 Comments