Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलवामा आतंकी हमला: पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे मुस्लिम , फूंका पुतला

मुस्ताक अहमद/शकील शाह (संवाददाता)

पीएम मोदी से पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग

चकिया । पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर  लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। आतंकवादियों की इस कायराना हरकत को लेकर शुक्रवार को दिन   में चकिया सदर मुश्ताक अहमद खान के नेत्रित्व मे जामा मस्जिद के पास से जुलूस निकालकर पाकिस्तान विरोधी और आतंकवाद विरोधी नारे लगाते हुए गांधी पार्क के पास  पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका साथ ही पीेएम मोदी से मांग की, कि अब वो चुप न बैठें, आतंकवाद और पाकिस्तान को मुहं तोड़ जवाब दें। उन्होंने सभी राजनितिक पार्टियों से अपील किया कि अब, राजनीति नहीं, रण चाहिए। बता दें कि गुरूवार शाम को पुलवामा हाइवे पर सीआरपीएम के जवानों के काफिले की बस में एक आत्मघाती(फियादीन) हमलावर ने विस्फोटक से भरी गाड़ी ठोक दी थी, जिसमें करीब 42 जवान शहीद हो गए।

इस दौरान शौकत अंसारी मुख्तार अहमद शहनवाज खान रईस खान सहाबु अंसारी नसीम खान कमलेश पांडेय मो. साहिद दिलशेर हासमी जहीर खान फहद मिर्जा अकरम आदि लोग उपस्थित रहे।
                   



Post a Comment

0 Comments