Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रैक्टर के चपेट में आने से एरिया मैनेजर की मौत

शकील शाह (संवाददाता)

चंदौली। चकिया कोतवाली के सिकंदरपुर गांव के समीप पटेल चौराहे के पास  वाराणसी से आ रहे फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के एरिया मैनेजर कमलेश की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार एक फाइनेंस लिमिटेड कंपनी चकिया के एरिया मैनेजर कमलेश कुमार वाराणसी से कंचनपुर मार्ग होते हुए बाइक से चकिया आ रहे थे कि ही जैसे ही पटेल चौराहे के पास पहुंचे की विपरीत दिशा में आ रही मिट्टी लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर कोतवाली पुलिस लाई। लोगों ने बताया कि कमलेश मूल रूप से झारखंड के निवासी हैं।


Post a Comment

0 Comments