Ticker

6/recent/ticker-posts

चकिया । सड़क दुर्घटना में एक युवक और दो युवती घायल

शकील शाह (संवाददाता)

चकिया , चंदौली। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत चकिया अहौरा मार्ग पर नगर से सटे निर्भय दास  के पास  शनिवार को साइकिल सवार ललिता कुमारी 18 वर्ष को अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार दिया जिसे गंभीर रूप से घायल हो गई । घायल को पास के लोगों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है
 मिली जानकारी के अनुसार ललिता कुमारी अपने निवास स्थान डोड़ापुर  से चकिया बाजार में किसी निजी कार्य के लिए साइकिल से जा रही थी कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोर जोरदार धक्का मार दिया ।जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल ललिता को पास के लोगों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।
 वहीं दूसरी तरफ भास्करपुर चकिया मार्ग पर कंचन कुमारी 10 वर्षीय बालिका को एक बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई ।
बताया जाता है कि कंचन कुमारी भस्करपुर से  चकिया विद्यालय पर आ रही थी कि रास्ते में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार दिया । जिससे पैर टुट जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई । घायल कंचन को परिजनों ने जिला चिकित्सालय चकिया लाए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

वहीं तीसरी तरफ सिकन्दरपुर निवासी राजू शेख और उसका साथी सिकन्दरपुर से शादी पार्टी में काम करने वाराणसी जा रहे थे कि अचानक कंचनपुर के पास उनकी बाइक अनिंयत्रित हो कर गिर गयी जिसे के वजह से राजू गम्भीर रूपसे घायल हो गया जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो तत्काल चकिया निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया ।

Post a Comment

0 Comments