Ticker

6/recent/ticker-posts

चकिया । ट्रैक्टर के चपेट में आने से दो लोगो की मौत । एक घायल

शकील शाह (संवाददाता)

जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुरारपुर मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने दो बाइक सवार को रौंदते हुए फरार हो गया। आनन-फानन में उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने विजयपुरवां निवासी शिवमूरत (70) व सियाराम (45) निवासी मूसाखांड को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल उमरावती (20) व विनोद शंकर चैहान (35) का ईलाज चल रहा है।

सूचना के मुताबिक रविवार की अपराह्न विजयपुरवा निवासी शिवमूरत अपने भतीजे विजय के साथ चुनार से मुकाम देकर घर वापस आर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ से मुगलसराय के अमोघपुर गांव से सियाराम अपनी शाली उमरावती को मूसाखांड लेकर जा रहे थे कि ही जैसे ही वें मुरारपुर मोड़ पर पहुंचे कि दोनों की बाइक आमने-सामने आ गई। जिससे वें गिर गये। इसी दौरान पीछे से रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर रौंदते हुए निकल गई। जिसकी चपेट में आने से सियाराम व शिवमूरत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल उमरावती व विनोदशंकर का ईलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments