शकील शाह (संवाददाता)
चंदौली। चकिया । सोनहुल गाँव मे आज दोपहर 12:35 पर भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर का विधिवत पूजा अर्चन कर भूमि पूजन करते हुए शिलान्यास किया। चकिया विधायक शारदा प्रसाद ने माननीय गृहमंत्री से नौगढ़ में एशिया का सबसे बङा भेडा फार्म को स्वगीय बिहारी वाजपेयी कृषि विश्वविद्यालय के नाम खोले जाने की माँग की और शहाबगंज ब्लॉक में बालिका इंटर कालेज खोलने जाने की माँग किया।
इसके साथ ही विधायक ने बताया कि लगातार चकिया में बीएससी/ एमएससी की माँग सरकार द्वारा लगभग पूरा हो गया हैं। चकिया मुगलसराय रोड फोर लेन करने की स्वीकृति मिल गई है।
चंदौली। चकिया । सोनहुल गाँव मे आज दोपहर 12:35 पर भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर का विधिवत पूजा अर्चन कर भूमि पूजन करते हुए शिलान्यास किया। चकिया विधायक शारदा प्रसाद ने माननीय गृहमंत्री से नौगढ़ में एशिया का सबसे बङा भेडा फार्म को स्वगीय बिहारी वाजपेयी कृषि विश्वविद्यालय के नाम खोले जाने की माँग की और शहाबगंज ब्लॉक में बालिका इंटर कालेज खोलने जाने की माँग किया।
इसके साथ ही विधायक ने बताया कि लगातार चकिया में बीएससी/ एमएससी की माँग सरकार द्वारा लगभग पूरा हो गया हैं। चकिया मुगलसराय रोड फोर लेन करने की स्वीकृति मिल गई है।





0 Comments