Ticker

6/recent/ticker-posts

चन्दौली - ट्रक के चपेट में आने से परीक्षा देने जारी छात्रा की मौत

शकील शाह (संवाददाता)

सैयदराजा थाना क्षेत्र के सवैया गांव के समीप हाइवे पर रविवार की सुबह आठ बजे बाइक पर सवार बीए प्रथम वर्ष की छात्रा 22 वर्षीय नंदनी यादव ट्रक के चपेट में आ गई। इससे छात्रा की मौत हो गई। वही बाइक चला रहे छात्रा के चाचा सहित एक अन्य छात्रा घायल हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही चालक सहित ट्रक कब्जे में लिया। घटना की जानकारी होते ही परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गये।
चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के मचिया गांव के रहने वाले शिवप्रसाद यादव सैयदराजा कस्बा स्थित भगवानदास पोखरा के समीप मकान बनवाकर रहते है। शिवप्रसाद यादव की की पुत्री नंदनी का सोगाई स्थित मां भवानी महाविद्यालय में परीक्षा चल रही है। रविवार की सुबह प्रथम पाली में गृह विज्ञान की परीक्षा थी। नंदनी अपनी सहेली मचिया गांव निवासी संगीता के साथ चाचा गोरख यादव की बाइक पर सवार होकर परीक्षा देने जा रही थी।
वह जैसे ही सवैया गांव के समीप पहुंचे कि ट्रक के चपेट में आ गये। आसपास के लोग पुलिस की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। लेकिन डाक्टरों ने नंदनी को मृत घोषित कर दिया। वही घायल गोरख यादव व  संगीता की स्थित गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि मृतक छात्रा के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। वही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक सहित ट्रक को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments