Ticker

6/recent/ticker-posts

बेटे ने मां को पीटपीट कर उतारा मौत के घाट

शकील शाह (संवाददाता)

चकिया तहसील के शहाबगंज थानांतर्गत कुआं गाँव में आज सुबह दिल दहलाने वाला वारदात सामने आया। एक युवक ने अपनी वृद्ध माँ तेतरा जो रसोईया का काम करती थी। जिसे बीती रात को विवाद करने के बाद फरसे की बेट से पीट पीटकर मार डाला। जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह पङोसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
बताते चले कि मृतक के तीन बेटे थे।दो बेटे बाहर काम करते हैं। आरोपी बेटा विक्षिप्त था और घर पर रहता था। सूूत्रो की मानें तो आरोपी बेटे ने वारदात के  बाद अपनी बहन को फोन करके बताया । बहन ने सुबह पर उसी को फोन करके जानकारी ली जब पड़ोसी घर पहुंचा तो वहां की स्थिति देख सन्न रह गया ।

Post a Comment

0 Comments