Ticker

6/recent/ticker-posts

चलती ट्रेन में लगी आग । यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

शकील शाह (संवाददाता)

पीडीडीयू जंक्शन से डेहरी आन सोन जा रही डाउन 63294 ईएमयू बर्निंग ट्रेन होने से बच गई। ट्रेन की बोगी में रिसिविंग यार्ड (जंक्शन केबिन) के पास शुक्रवार को दोपहर में आग लग गई। बोगी के नीचे लगे अंडर गेयर केबल के शार्ट करने से आग लगी। आग लगने की घटना से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।

तेज धूंआ निकलता देख यात्रियों ने शोर मचाया और ट्रेन को रुकवाया। ट्रेन रुकते ही यात्रियों ने ट्रेन से कूद कर जान बचाई। चालक और गार्ड ने फायर इंस्टीग्यूसर की मदद से आग बुझाई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। समय से आग का पता चलने से बड़ी घटना होते होते बच गई। इस घटना की वजह से ट्रेन सवा घंटे यार्ड में खड़ी रही।

स्थानीय रेलवे स्टेशन से ईएमयू शाम साढ़े तीन बजे डेहरी के लिए खुली। ट्रेन तीन बजकर 45 मिनट पर जंक्शन केबिन के पास पोल संख्या 670/13 के समीप पहुंची थी कि बोगी संख्या 40006 के नीचले हिस्से से तेज धुआं निकलता देख यात्रियों ने शोर मचाया। दूसरी पटरी पर काम कर रहे गैंगमैनों की नजर पड़ी तो उन्होंने ड्राइवर को लाल झंडा दिखाकर ट्रेन को रुकवाया।

ट्रेन रुकते ही बोगी में सवार यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। इसी बीच दूसरी लाइन पर माल गाड़ी आने लगी। इस पर यात्रियों ने शोर मचाकर कूदे यात्रियों को सतर्क किया। ईएमयू के चालक और गार्ड ने फायर इंस्टीग्यूसर की सहायता से आग बूझाई और इसकी सूचना क्रंट्रोल को दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई और आग बुझाया। कंट्रोल की सूचना पर मैक्निकल टीम पहुंच कर केबल आदि ठीक किया। इसके बाद शाम पांच बजे ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।

Post a Comment

0 Comments