शकील शाह (संवाददाता)
कंदवा। क्षेत्र के चारी गांव निवासी कृष्ण अवतार कन्नौजिया के प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में मृत परिवार के चार सदस्यों का मंगलवार की देर रात पड़ाव स्थित गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। घटना में मृत संतोष के भाई अशोक ने चारों के चिता को मुखाग्नि दी। एकसाथ चार चिताएं जलती देख वहां मौजूद परिवार, समाज के लोगों और रिश्तेदारों की आंखों से आंसुओं की धारा बह निकली।
गौरतलब है कि गांव निवासी संतोष कन्नौजिया अपनी पत्नी आशा, पुत्र सुजीत व अजीत, बहू रानी, दामाद रजनीकांत उर्फ सोनू व राकेश के साथ 23 मई को भतीजी की होने वाली शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से निजी वाहन से गांव आ रहे थे। सोमवार की रात प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज थाने के कैथोला पुलिसचौकी के पास ट्रक से हुई भिड़ंत में तीन लोगों की घटनास्थल पर और संतोष की मंगलवार की शाम जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मंगलवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद रात 10 बजे चारों के शव एक वाहन से पड़ाव लाए गए।...
कंदवा। क्षेत्र के चारी गांव निवासी कृष्ण अवतार कन्नौजिया के प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में मृत परिवार के चार सदस्यों का मंगलवार की देर रात पड़ाव स्थित गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। घटना में मृत संतोष के भाई अशोक ने चारों के चिता को मुखाग्नि दी। एकसाथ चार चिताएं जलती देख वहां मौजूद परिवार, समाज के लोगों और रिश्तेदारों की आंखों से आंसुओं की धारा बह निकली।
गौरतलब है कि गांव निवासी संतोष कन्नौजिया अपनी पत्नी आशा, पुत्र सुजीत व अजीत, बहू रानी, दामाद रजनीकांत उर्फ सोनू व राकेश के साथ 23 मई को भतीजी की होने वाली शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से निजी वाहन से गांव आ रहे थे। सोमवार की रात प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज थाने के कैथोला पुलिसचौकी के पास ट्रक से हुई भिड़ंत में तीन लोगों की घटनास्थल पर और संतोष की मंगलवार की शाम जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मंगलवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद रात 10 बजे चारों के शव एक वाहन से पड़ाव लाए गए।...





0 Comments