Ticker

6/recent/ticker-posts

गैस सिलेंडर के आग से बचने के लिए छात्र छात्राओं को उपाय बताते फ़ायर ब्रिगेड के अधिकारी

लोकपति (संवाददाता)

इलिया। किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर पर छात्र छात्राओं को शुक्रवार को फायर बिग्रेड द्वारा आग लगने पर उसके बचाव के उपाय बताए गए।
  फायर बिग्रेड के जवान सुरेंद्र सिंह ने गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद उसे कैसे बुझाया जाए। इसके विभिन्न कारणों को बताया। तथा मार्क डील के माध्यम से स्वयं प्रयोग करके दिखाया। इसी प्रकार पानी भरे बड़े टप्स में पेट्रोल डालकर आग लगायी। फिर उसे कैसे बुझाया जाय इसके भी उपाय बताएं। कालेज के छात्र-छात्राओं ने भी आग बुझाने में अपनी अभिरुचि दिखाएं। तथा छात्र-छात्राओं के अंदर आग से होने वाली घटनाओं के प्रति जागरूकता दिखायी। वही उन्हें आत्म सुरक्षा के लिए भी बल मिला।
   इस दौरान प्रधानाचार्य आलोक कुमार, राजेश, संजय, आरपी राय, जमुना यादव, रामअवतार मौर्य सहित कालेज के शिक्षक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments