Ticker

6/recent/ticker-posts

तालाब का साफसफाई करते सूर्या स्पोर्टिंग क्लब सदस्य

उमाशंकर (संवाददाता)

शहाबगंज कस्बा क्षेत्र के बरहूआ में जूतियां त्योहार को देखते हुए सूर्या स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों द्वारा पोखरे का सफाई किया गया। इस पोखरे को बहुत दिनों से कूड़ा का अंबार भरा हुआ था जिससे गांव की महिलाएं जूतियां के त्योहार के लिए महिलाओं को दर-दर भटकना पढ़ता था। जिसको देखते हुए गांव के सूर्या स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में सदस्यों द्वारा पोखरा का सफाई किया गया। इस सफाई कार्य में गिरिजा प्रसाद कोइराला, केसरी नंदन मौर्य, राम नारायण उर्फ गुड्डू मौर्य, विनोद दुबे, दीना कोइराला, जयप्रकाश भारती आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments