लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
सैदूपुर । क्षेत्र के गांधीनगर पुल के पास मंगलवार शाम को बरसात के साथ आकाशीय विजली के चपेट में आकर घास चरने गयी भैस की मौत हो गयी।वही गांधीनगर के प्लाट नंबर दो की एक महिला भी बिजली के चपेट में आने से झुलस गई ।जिसका इलाज चकिया संयुक्त चिकित्सालय में कराया गया।गांधीनगर गांव के गौतम की भैस सड़क के किनारे घास चरने गयी थी।तभी बरसात होने लगी इसी दौरान आकाशीय विजली के चपेट में आकर मर गयी।वहीं प्लाट नंबर दो में अपने दरवाजे पर बैठी शिवकन्या 30 वर्ष वर्ष भी आकाशिय विजली के चपेट में आकर बेहोश हो गयी।परिजनों ने चकिया संयुक्त चिकित्सालय ले जाकर इलाज कराया।
सैदूपुर । क्षेत्र के गांधीनगर पुल के पास मंगलवार शाम को बरसात के साथ आकाशीय विजली के चपेट में आकर घास चरने गयी भैस की मौत हो गयी।वही गांधीनगर के प्लाट नंबर दो की एक महिला भी बिजली के चपेट में आने से झुलस गई ।जिसका इलाज चकिया संयुक्त चिकित्सालय में कराया गया।गांधीनगर गांव के गौतम की भैस सड़क के किनारे घास चरने गयी थी।तभी बरसात होने लगी इसी दौरान आकाशीय विजली के चपेट में आकर मर गयी।वहीं प्लाट नंबर दो में अपने दरवाजे पर बैठी शिवकन्या 30 वर्ष वर्ष भी आकाशिय विजली के चपेट में आकर बेहोश हो गयी।परिजनों ने चकिया संयुक्त चिकित्सालय ले जाकर इलाज कराया।






0 Comments