लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
इलिया।महाराष्ट्र कमाने गए खखड़ा निवासी मजदूर दीपक उम्र 32 वर्ष का शव शुक्रवार को गाँव पहुँचते ही कोहराम मच गया।
मजदूर दिलीप दो हफ्ता पहले अपने पिता प्यारे राम के साथ महाराष्ट्र के नागपुर के पास क्रेशर में काम करने गया था।गुरूवार को भोर में काम के दौरान अचानक गिट्टी भहराकर मजदूर दिलीप के ऊपर गिर गया जिससे मजदूर दिलीप कि मौके पर मौत हो गयी।पोस्टमार्टम के बाद निजी एम्बुलेंस से मजदूर का शव शुक्रवार को दोपहर में खखड़ा गाँव में लाया गया।मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं तथा पत्नी गर्भवती है।बच्चों व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।शव देखते ही गांव में कोहराम मच गया।मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान रविन्द्र सिंह,योगेश कुमार,रतीश कुमार,गुड्डु सिंह,अशोक कुमार,सतीश,घासी राम,चंद्रमा,विजय आदि ने शासन से मुआवजा की मांग की है।
इलिया।महाराष्ट्र कमाने गए खखड़ा निवासी मजदूर दीपक उम्र 32 वर्ष का शव शुक्रवार को गाँव पहुँचते ही कोहराम मच गया।
मजदूर दिलीप दो हफ्ता पहले अपने पिता प्यारे राम के साथ महाराष्ट्र के नागपुर के पास क्रेशर में काम करने गया था।गुरूवार को भोर में काम के दौरान अचानक गिट्टी भहराकर मजदूर दिलीप के ऊपर गिर गया जिससे मजदूर दिलीप कि मौके पर मौत हो गयी।पोस्टमार्टम के बाद निजी एम्बुलेंस से मजदूर का शव शुक्रवार को दोपहर में खखड़ा गाँव में लाया गया।मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं तथा पत्नी गर्भवती है।बच्चों व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।शव देखते ही गांव में कोहराम मच गया।मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान रविन्द्र सिंह,योगेश कुमार,रतीश कुमार,गुड्डु सिंह,अशोक कुमार,सतीश,घासी राम,चंद्रमा,विजय आदि ने शासन से मुआवजा की मांग की है।






0 Comments