Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों में वितरण किया खाद्यान्न सामग्री

 उमाशंकर मौर्य (संवाददाता)

चकिया।चन्दौली जहां पूरा देश मे  लॉक डाउन   लगा हुआ है इस के दौरान कोई भी काम ना होने से गरीब असहाय लोग किसी तरह से अपना दो वक्त की रोटी खाने के लिए मजबूर हैं उसी क्रम में लोग  गरीबों की सहायता करने में जुट गए हैं  और उनके तक राहत  खाद्यान्न सामग्री व भोजन का पैकेट पहुंचा रहे हैं  उसी क्रम मे मंगरौर ग्राम सभा में  ग्राम प्रधान सरिता देवी के प्रतिनिधि अभिषेक बहेलियां तथा  ग्राम विकास अधिकारी अनिल सिंह के नेतृत्व में गांव के गरीब व असहाय लोगों में खाद्यान्न सामग्री जिसमें चावल आटा आलू प्याज तेल मसाला इत्यादि सहित मास्क व डिटॉल साबुन इत्यादि का वितरण किया गया तथा लोगों से कहा गया कि आप को किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत कभी भी हो तुरंत हमें सूचित करें हम आप की सेवा में सदैव तत्पर हैं

Post a Comment

0 Comments