चन्दौली / जिले में कोविड 19 की जांच हेतु लिये गये नमूनों का आज 25 मई को प्राप्त परिणाम आया है, जिसमें 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिससे जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 से बढ़कर अब 21 हो गयी है।
ये दोनों ही व्यक्ति मुम्बई (महाराष्ट्र) से आये हैं, जो क्रमशः चंदौली जिले के कटसिल, धीना-बरहनी व डिघवट-सकलडीहा के रहने वाले हैं।
ये दोनों ही संस्थागत क्वारेन्टाइन में थे। इनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग करके उनको जांच के लिए बुलाए जाने के साथ साथ उनको क्वारेंटाइन करने की तैयारी की जा रही है।
इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 21 संक्रमितों का पुष्टि हो चुकी है।
लोक मीडिया दैनिक – एक भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल लोक मीडिया दैनिक एक स्वतंत्र और निष्पक्ष हिंदी समाचार पोर्टल है, जो देश-विदेश की ताज़ा खबरों को सरल, सटीक और विश्वसनीय तरीके से पाठकों तक पहुँचाने का प्रयास करता है। यह पोर्टल राजनीति, समाज, अर्थव्यवस्था, खेल, शिक्षा, मनोरंजन, तकनीक और जनसरोकारों से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशित करता है। इसका उद्देश्य जनता की आवाज़ को मुख्यधारा तक पहुँचाना और उन मुद्दों को सामने लाना है जो आम लोगों के जीवन से जुड़े हैं। लोक मीडिया दैनिक पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए तथ्यों पर आधारित खबरें प्रस्तुत करने में विश्वास रखता है।
0 Comments