Ticker

6/recent/ticker-posts

लो वोल्टेज व बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

लो वोल्टेज से सिकंदरपुर में  पानी की घोर किल्लत-शीतला प्रसाद केशरी

भीषण गर्मी में पानी के लिए मचा हाहाकार

जागेस्वर नाथ सब पावर हाउस के सिकंदरपुर फीडर पर गत 5 सालो से गर्मी के दिनों में लो वोल्टेज की गम्भीर समस्या सुरसा की तरह मुँह बाये खड़ी हो जाती हैं , इसके लिए सिकदरपुर उधोग  व्यापर मण्डल अध्यक्ष शीतला प्रसाद केशरी ने  काफी प्रयास किये गए 
पूर्वांचल विधुत वितरण निगम कार्यालय की चक्कर लगाये
यूपी ऊर्जामंत्री को अनेक बार ट्वीट कर समस्या समाधान की मांग की
सिकंदरपुर फीडर को दो भाग कर बैरी के नाम से नया  फीडर बनाया जाय
जो आज बन कर तैयार है किंतु शुरू नही हो पाया है
जागेस्वर नाथ सब स्टेशन को चकिया 132 केवीए से जोड़ने की मांग
चकिया132 केवीए जोड़ने से जोड़ने हेतु नई लाइन काफी जद्दो जेहद के उपरांत बन कर लगभग तैयार होने वाला है
 वैकल्पिक व्यवस्था हेतु अहरौरा 132 केवीए से जोड़ने वास्ते नई लाइन बनने मे कम समय है
किन्तु बिजली विभाग को धीमी गति से कार्य  होने पर  लोगो की मुसीबतें बड़ी है
लोगो को लो वोल्टेज ,प्रतिदिन बिजली फाल्ट,दिनभर बिजली गायब रहना,  पानी सप्लाई प्रभावित होने से उपभोक्ता परेसान ,लाचार, मजबूर है


Post a Comment

0 Comments