Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम प्रधान द्वारा वितरित गया मास्क व सेनिटाइजर

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)

इलिया । कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए क्षेत्र में तमाम राजनीतिक समाजिक तथा ग्राम प्रधानों द्वारा जगह-जगह खाद्य सामग्री लंच पैकेट सैनिटाइज मास्क आदि सामानों को गरीब और असहाय व्यक्तियों में लगातार वितरित किया जा रहा है इसी के क्रम में ग्राम पंचायत शाहपुर के ग्राम प्रधान लोकनाथ द्वारा अपने गांव में  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क ,सेनीटाइजर, डिटॉल साबुन तथा लंच पैकेट का वितरण किया  जिससे गरीब असहाय व्यक्तियों का कुछ हद तक सहयोग हो सके यह सराहनीय कार्य लोकनाथ प्रधान द्वारा लगातार  किया जा रहा है तथा उनके द्वारा यह भी कहा गया कि  किसी भी व्यक्ति को कोई भी खाद्य सामग्री  की जरूरत हो तो तुरंत  हमें सूचना दें उसकी मदद जरूर की जाएगी । गांव के प्रधान लोकनाथ द्वारा कहा गया कि गांव में अन्य प्रदेशों से आ रहे प्रवासी श्रमिकों के कारण हि कोरोना वायरस फैलने की आशंका पैदा हो गयी है कोरोना वायरस से चंदौली जिला बाल-बाल बचा था लेकिन प्रवासी मजदूरों के आने से चंदौली भी अब कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है।इसी समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान  लोकनाथ ने सफाई कर्मियों के सहयोग से पुरे गांव को सेनेटाईज  भी कराया।जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके। तथा सभी लोगों से यह अपील भी किया कि सभी लोग एक दूसरे से दूरी बना कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें जिसेसे अपने को भी बचे और दूसरे को भी बचाएं और  किसी के घर प्रवासी मजदूर को आने के बाद तुरंत उसकी सूचना हमारे यहां उपलब्ध कराएं जिससे प्रवासी मजदूरों को कोरीनटाइन किया जा सके

Post a Comment

0 Comments