लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
आज प्राप्त कोविड जांच रिर्पोट में 4 व्यक्तियों की जांच रिर्पोट पाॅजटीव आयी है। इन सभी का नमूना दिनांक 13 मई 2020 को जांच हेतु लिया गया था। मुम्बई महाराष्ट्र द्वारा आये 3 व्यक्ति क्रमशः ग्राम-बेन/ब्लाक-शहाबगंज, ग्राम-दोहरी कला इलिया/ब्लाक-शहाबगंज, ग्राम-जसुरी/ब्लाक-चन्दौली,के है और 1 व्यक्ति गुरूग्राम से आया था जो ग्राम-रघुनाथपुर/ब्लाक-चन्दौली/थाना बुबरी का है। इन सभी के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। इसके अतिरिक्त 1 पॉजिटिव रिपोर्ट जनपद मिर्जापुर के ग्राम-जफलपुरा/ब्लाक-जमालपुर के व्यक्ति का है जो मुम्बई महाराष्ट्र से आया है।





0 Comments