लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
डीडीयू नगर/ चन्दौली | गरीब भजन गायक , भाव नृत्य कलाकारों एवम म्यूजिसियनो व जो माता रानी के जागरण भजन संध्या पर निर्भर कलाकारों के बारे में भी सरकार को गम्भीरता पूर्वक विचार करना चाहिए। उक्त बातें पूर्वान्चल के सुप्रसिध्द देवी गीत पचरा भजन गायक अशोक सिद्धार्थ केशरवानी ने सरकार से अनुरोध किया
जो कलाकार सिर्फ माता रानी का भजन गाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं उनके लिए भी सरकार को कोई रास्ता निकालना चाहिए ताकि उनका व उनके परिवार का भी पालन पोषण सुचारू रूप से चल सके। ज्ञात रहे कि विगत 25 मार्च से चैत्र नवरात्र प्रारंभ था अप्रैल व मई महीने तथा आगामी महीने में बहुत से सादी विवाह का लगन भी था सभी कलाकारों ने जगह-जगह कई प्रोग्राम बुक किये थे लेकिन देश में फैले महामारी कोरोना वायरस के चलते कहीं भी प्रोग्राम नहीं हो सका सरकार के लाकडाउन आदेश का पालन करते हुए सभी प्रोग्राम स्थगीत हो गया जिससे सभी कलाकार भुखमरी के कगार पर हैं। भजन गायक अशोक सिद्धार्थ केशरवानी ने भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार से कलाकारो के लिए भी ( कलाकार राहत कोष ) की ब्यवस्था करने का निवेदन किया है जिससे छोटे छोटे सभी कलाकारों को लाभ मिल सके। कलाकार सदैव आप के आभारी रहेंगे। इस बाबत आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष गायक अशोक सिद्धार्थ केशरवानी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य श्री लक्षमण आचार्य जी एवं कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर जी से मिलकर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम पत्रक दिया। माननीय मंत्री जी ने कहा कि आप की बात माननीय मुख्य मंत्री जी के यहाँ जरूर पहुचा दिया जायेगा।




0 Comments