Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार का एक ऐसा क्वारंटाइन व्यक्ति जिसके भोजन की मात्रा सुनकर कोई भी व्यक्ति सोचने पर मजबुर हो जाए, नीचे पढ़ें पूरी खबर

इस फोटो में दिख रहा शख्स अनोखा है. 21 साल के अनूप ओझा को बिहार के बक्सर में क्वारंटीन किया गया है. इस दौरान अनूप ने एक दिन में 83 लिट्टी अकेले खाई हैं. बाद में पता चला कि उनके लिए 40 के आसपास रोटी, 10-20 प्लेट चावल खाना आम बात है.

वह राजस्थान से लौटे हैं. गांव वाले बताते हैं कि एक बार तो गांव में उन्होंने 100 समोसे खाए थे. दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, क्वारंटीन केंद्र की व्यवस्था देख रहे मुखिया ने बताया कि अनूप के लिए यहां विशेष व्यवस्था होती है. चावल में तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उनके अकेले 30-35 रोटी खाने के कारण रोटी सेंकने वालों के भी पसीने छूट जाते हैं.

प्रशासन ने भी अनूप को भरपेट भोजन देने के निर्देश दिए हैं. सोचिए अगर अनूप जैसे कुछ और प्रवासी आ जाएं तब तो बिहार सरकार की हालत पस्त हो जाएगी. 

Post a Comment

0 Comments