Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क दुर्घटना में दो की मौत । परिवार में मचा कोहराम


दुर्गावती/ चंदौली :बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहिया मोड़ के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग फोर लेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक महिला एक पुरुष शामिल है. यह घटना शुक्रवार की देर शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के ग्राम बेलवनियां थाना सैयदराजा चंदौली निवासी शिवशंकर सिंह एवं विभा देवी बाइक से दुर्गावती क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में अपने रिश्तेदार के श्राद्ध कार्यक्रम में जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में दुर्गावती के मरहिया मोड़ स्थित नेशनल हाईवे पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज गति से अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. खबर पाकर मौके पर पहुंचे दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने दोनों शव को कब्जे में  लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Post a Comment

0 Comments