ग्राम सभा डूही-सूही (चकिया-चन्दौली) सफाई कर्मी होने के बावजूद लोगो को खुद करना पड़ रहा है नालियों की सफाई ग्राम प्रधान से शिकायत करने के बावजूद कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो ग्रामीणों को खुद ही नाली की सफाई करने हेतु आगे आना पड़ रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सफाईकर्मी नियुक्त होने के बावजूद सफाई की स्थिति शून्य है। नालियां गंदगी से पटी पड़ी हुई है जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। डूही सुही ग्राम निवासी (शेरू), योगेश, शिवमुरत, महेन्द्र अन्य ग्रामिणो का कथन है कि शिकायत करने पर भी सफाईकर्मी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हो रही है।
0 Comments