इस समय देश कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है और इस विषम परिस्थिति में अब चंदौली जनपद भी अछूता नहीं रह गया है। जनपद के पहले कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद हड़कंप मच गया।मौत की सूचना के बाद जिला हॉस्पिटल के चिकित्सा कर्मियों की सैम्पलिंग की जा रही है।
बताते हैं कि जिले के धानापुर ब्लॉक के अमरा गांव के 30 वर्षीय कमलेश कुमार की मृत्यु वाराणसी में उपचार के दौरान 28 मई 2020 को हो गई थी। वाराणसी में उपचार के दौरान उसका सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आई है। जिससे प्रशासनिक अमला सहित उपचार करने वाले स्टाफ में हड़कंप मच गया।
और हॉस्पिटल के सारे चिकित्साकर्मियों की सैंपलिंग की जा रही है कि कहीं संक्रमण चिकित्सा कर्मियों में तो नहीं फैल गया है।




0 Comments