सत्येन्द्र कुमार (संवाददाता)
चकिया/चन्दौली| कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण चल रहे लॉक डाउन और अनलॉक 01 के कारण वह समाज का तबका जो मेहनत मजदूरी करके अपना जीवनयापन करता था उसके सामने रोजी रोटी की समस्या आ खड़ी हुई है क्योंकि कल कारखने तो बन्द हैं ही साथ ही साथ अन्य कार्य भी ठप पड़े हैं जिससे दिहाड़ी मजदूरी और मध्यम वर्गीय परिवार इससे प्रभावित हुआ है ।इसको देखते हुए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कुछ महत्वकांक्षी योजनाएं लागू की गई है जिससे मेहनत मजदूरी करने वाले परिवार को कुछ राहत प्रदान करने के साथ साथ उनका भोजन इत्यादि की जरूरतों को पूरा किया जा सके लेकिन इन सब योजनाओं से वही व्यक्ति लाभान्वित हो रहें हैं जिनके पास आधार कार्ड है क्योंकि लगभग हर एक विभाग द्वारा आधार कार्ड को अनिवार्य पहचान के रूप में लिया जा रहा है,जिनके पास यह विशिष्ट पहचान है वह तो सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं लेकिन जिनके पास यह विशिष्ट पहचान नहीं है या उसमें कुछ त्रुटियां हैं उनको योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है।इसी समस्या का सामना खूंटा के वनवासी समुदाय के लोग कर रहे हैं जिनके पास समाज में स्थापित होने के लिए सम्बन्धित डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं है या हैं भी तो त्रुटिपूर्ण हैं जिससे उनको सरकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है।इस विशिष्ट पहचान पत्र को बनाने वाले कार्यालय भी बन्द हैं जिससे न तो आधार कार्ड नहीं बन रहा है और ना ही संशोधन हो रहा है जिससे खूंटा के वनवासी समुदाय आधार कार्ड में संशोधन ना होने के कारण अस्थायी ग्राम सभा मुबारकपुर में नाम न जुड़ने के कारण 45 घर के लगभग 220 परिवार इस आपातकालीन स्थिति में राशन कार्ड ,मनरेगा में काम ,जॉब कार्ड ,श्रम विभाग से मिलने वाला लाभ,बच्चों का एडमिशन जैसे सुविधाओं से बिल्कुल वंचित हैं और नई बस्ती बैरा के बहुत सारे ऐसे बनवासी बस्ती के लोगों का आधार कार्ड ना होने के कारण उनके राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ा है जिससे कि परिवार के 7 लोगों का राशन केवल तीन चार लोग को ही मिल पाता है,और कुछ गुजरात से आए बाल श्रमिकों का आधार कार्ड ना होने के कारण उनका खाता नहीं खुल पा रहा है जिससे कि उनका चेक बाउंस होने का भी खतरा है इसलिए उपजिलाधिकारी महोदय एवं जिलाधिकारी महोदय से अनुग्रह है कि जनपद में आधार कार्ड बनाने और संशोधन करने वाले ऑफिस को संचालित कराने की कृपा करें इस सामाजिक मुद्दे को जनपद के प्रत्येक लाभार्थी को लाभ पहुंचाने के लिए आजाद शक्ति अभियान के सर्वाइवर लीडर राधेश्याम बनवासी और सामुदायिक निगरानी समिति के लीडर सुनील बनवासी,पप्पू बनवासी,मेल्लू बनवासी,चंद्रिका सोने इत्यादि लोगों ने उपजिलाधिकारी महोदय चकिया को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया।




0 Comments