Ticker

6/recent/ticker-posts

सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर मा0मुख्यमंत्री उ0प्र0 के प्रति अभद्र तथा कानपुर के चौबेपुर थाना अन्तर्गत घटित घटना के समर्थन में टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

लोकपति सिंह (जिला संवाददता)

सोशल मीडिया सेल चन्दौली द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर की जा रही निगरानी के दौरान फेसबुक पर किये एक पोस्ट में मा0मुख्यमंत्री उ0प्र0 के प्रति अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी सहित जनपद कानपुर के थाना चौबेपुर अन्तर्गत घटित ह्रदयविदारक घटना के समर्थन में टिप्पणी की गयी थी। उक्त फेसबुक प्रोफाइल व पोस्ट का स्क्रीनशॉट व प्रोफाइल लिंक साइबर सेल चन्दौली सहित प्रोफाइल में उल्लिखित पते के आधार पर प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा को तत्काल आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना सकलडीहा पर मु0अ0सं0- 86/20 धारा 504/505 भादवि व 67 आईटी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तार का प्रयास किया जा रहा था। उसी क्रम कल शाम को प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा, उ0नि0 मधुसूदन राय चौकी प्रभारी नई बाजार थाना सकलडीहा मय हमराह फोर्स के अभियुक्त प्रशान्त पाण्डेय पुत्र विजय पाण्डेय निवासी विजौरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को उसके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

Post a Comment

0 Comments