Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना का कहर जारी,हॉटस्पॉट कॉलोनी हुई सील,गली व नगर को किया गया सेनेटाइज

सत्येंद्र कुमार (संवाददाता)

चन्दौली/चकिया| नगर स्थित वार्ड नम्बर-8 दुर्गा नगर में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से नगर पंचायत अलर्ट पर है जिसके तहत आज शुक्रवार को वार्ड नम्बर -8 दुर्गा नगर की गलियों और उससे लिंक एवं मुख्य मार्गों को बांस बल्ली के द्वारा सील किया गया और पूरे नगर को ट्रैक्टर और टैंकर के साथ सेनेटाइज करवाया गया। प्रशासन द्वारा कहां गया कोई भी व्यक्ति इस वार्ड में प्रवेश नहीं करेगा और ना ही कोई व्यक्ति इस वार्ड से बाहर जाएगा एहतियात के तौर पर सभी से सावधानी बरतने को कहा गया है।मेडिकल टीम द्वारा इस वार्ड के सभी व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाया जाएगा इस दौरान आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष अशोक कुमार बागी, क्षेत्राधिकारी जगतराम कनौजिया, कोतवाल रहमतुल्लाह खां आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments