वाराणसी । पूर्वांचल का एम्स कहे जाने वाले सर सुंदरलाल अस्पताल बीएचयू में एक अगस्त से ओपीडी शुरू करने की तैयारी है । इसके लिए संबंधित अधिकारियों एवं विभागों की बैठक भी हो चुकी है । सबसे पहले एसएसएच बीएचयू एप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों को ही ओपीडी में प्रवेश मिलेगा । वह भी कोरोना से बचाव के लिए सारे नियम व शर्तों का पालन करते हुए । वैसे शुरूआत में 20 से 25 मरीजों का ही रजिस्ट्रेशन होगा । स्थिति सामान्य होने पर इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। वहीं अभी टेलीमेडिसिन भी यथावत चलती रहेगी । कोरोना से पहले यहां पर पूर्वांचल के साथ ही बिहार, मध्य प्रदेश सहित अन्य कई जिलों से प्रतिदिन करीब सात हजार मरीज ओपीडी में आते थे । लॉकडाउन के कारण मार्च से ही एसएस अस्पताल की ओपीडी बंद चल रही है । रविवार को वाराणसी मंडल में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे । सीएम ने उसी दौरान बीएचयू प्रशासन को निर्देश दिया था कि कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए कुछ विभागों की ओपीडी की शुरूआत की जाए । तभी से अधिकारी तैयारी में जुट गए थे । तय हुआ है कि फिलहाल सभी के लिए ओपीडी नहीं खोली जाएगी । इसके लिए मरीजों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा । इसके लिए एप तैयार करने वाले एचडीएफसी बैंक को निर्देश दिया गया है कि एप को रजिस्ट्रेशन के लिए अपडेट किया जाए । इस बाबत ट्रामा सेंटर स्थित एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक अभिषेक सिंह ने बताया कि तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है । ओपीडी की नई रोटेशन वाली चिकित्सकों की सूची एप में डाली जानी है । हालांकि उन्होंने इससे अधिक कुछ बताने से परहेज किया । जानकारी में बताया कि सबसे पहले आपको एसएसएच बीएचयू एप डाउनलोड करना होगा । इसके खुलते ही सबसे ऊपर अस्पताल की फोटो सबसे नीचे एचडीएफसी बैंक एवं बीच में एसएसएचबीएचयू का लोगो दिखेगा । इंटर की दबाते ही मालवीय जी की फोटो भी आएगी । इसके साथ ही आप आगे की प्रक्रिया शुरू करते जाएं । इसमें डाक्टर का नाम, दिखवाने की तिथि सेलेक्ट करेंगे । उस दिन डाक्टर उपस्थिति रहेंगे तो ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन शुल्क जमाकर रसीद प्राप्त कर सकते हैं ।
- Home-icon
- देश विदेश
- उत्तर प्रदेश
- _चंदौली
- _वाराणसी
- _गाजीपुर
- _भदोही
- _सोनभद्र
- _मिर्जापुर
- _आजमगढ़
- _प्रयागराज
- बिहार
- _पटना
- _अररिया
- _अरवल
- _औरंगाबाद
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _भभुआ (कैमूर)
- _बक्सर
- _दरभंगा
- _मुजफ्फरपुर
- _किशनगंज
- _मुजफ्फरपुर
- _नालंदा
- _पूर्णिया
- _रोहतास
- मध्य प्रदेश
- _भोपाल
- _सिंगरौली
- _सीधी
- _इंदौर
- _जबलपुर
- _सतना
- _उज्जैन
- _विदिशा
- _रीवा
- _रतलाम
- _कटनी
- _इंदौर
- झारखण्ड
- _रांची
- _देवघर
- _पलामू
- _सरायकेला
- राजस्थान
- _अजमेर
- _अलवर
- _भरतपुर
- _बीकानेर
- _चूरू
- _जयपुर
- _नागौर
- _सवाई माधोपुर
- _जोधपुर
- _सीकर
- फ़िल्मी जगत
- _वाॅलीवुड
- _भोजपुरी
- _ Plz Wait...
- खेल जगत
- _क्रिकेट
- _Plz Wait...
- उर्दू समाचार
- Sing Up
- _Journlist's Id




0 Comments