Ticker

6/recent/ticker-posts

रास्ता बदहाल पैदल चलना भी मुश्किल

इलिया। पंचायत चुनाव के  पांच साल पूरा होने को आ गया लेकिन गांव का एक मार्ग जो गांव को सीधे बाजार से जोड़ता है उसकी स्थिति बद से बदतर बानी हुई है। ग्राम सभा इलिया का यह रास्ता सीधे मुख्य सड़क पर निकलता है जिससे ग्रामवासी तथा अन्य राहगीर आवागमन करते हैं।बरसात के दिनों में इस रास्ते की स्थिति पैदल चलने लायक भी नहीं रहता है। रास्ते के दोनों तरफ बने मकानों के पानी भी इसी रास्ते पर बहकर इसको और खराब कर देता है।रात के समय कई बार इसपर राहगीर गीर भी चुके हैं।राज्य सरकार के योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को सभी रास्तों को उसके नाली की समुचित व्यवस्था करते हुए आरसीसी ढलाई के निर्माण के लिये पर्याप्त धन दिया जाता है लेकिन कस्बा इलिया का यह मार्ग पिछले कई सालों से ऐसे ही पड़ा हुआ है।ग्राम प्रधान से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि इसका कार्ययोजना तैयार कर जिले पर भेज दिया गया है बजट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा लेकिन ग्राम प्रधान यह बात बताये एक साल हो गया लेकिन अभी तक  यह मार्ग निर्माण से वंचित है।

Post a Comment

0 Comments