Ticker

6/recent/ticker-posts

लतीफशाह बांध में डूबे युवक की हुई शिनाख्त , यहां का रहने वाला था युवक

चंदौली जिले के चकिया में बांध पर नहाते समय एक बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है पिकनिक मना रहे आधा दर्जन युवकों की टीम आयी थी उसी दौरान एक युवक वहां डूब गया। युवक के डूबने की सूचना पाकर चकिया पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद करने में सफलता पायी है।
चंदौली जिले में चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह बंधे में अभिषेक यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी बसंतु की मड़ई, अलीनगर की डूबकर मौत हो गई है।

बता दे आज वह दोपहर में आधा दर्जन युवकों के साथ पिकनिक मनाने के लिए अभिषेक यादव लतीफशाह बंधे पर पहुंचा था, जहां कुछ युवकों ने स्नान करने के लिए बंधे के गहरे कुंड में छलांग लगा दी, वहीं पर पैर फिसलने से अभिषेक डूब गया।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आधे घंटे बाद शव को बरामद कर लिया। चकिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है।

वहीं सूचना पाकर परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments