चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी सोनी सागीर के साथ बाइक से आज शुक्रवार की सुबह वाराणसी बच्ची की दवा लेने गई थी। वहीं दोनों लोग बच्ची आनम की दवा लेकर बाइक से वापस मुगलसराय के पास पहुंचे। सोनी के पति बाहर में रहते है जो शुक्रवार की दोपहर मुगलसराय में आ गए थे। यह चारों लोग जैसे ही बबुरी लेवा के पास पहुंचे ही थे कि वैसे ही विपरित दिशा से आ रहा बोलेरो चालक ने जोरदार धक्का मार दिया।
जिससे सोनी की बच्ची आनम की मौत मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सोनी, पति सेराजू व सागीर गंभीर रुप से जख्मी हो गए। वहीं आस पास के लोगों ने घटना की सूचना बबुरी पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी लोगों को आनन फानन में चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में ले आई। वहीं डाक्टरों ने इलाज कर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
सोनी व सागीर वाराणसी से दवा लेकर मुगलसराय आए तो सोनी के पति सेराजू भी बाइक पर सवार होकर ससुराल आ रहे थे। चारों लोग जैसे ही बबुरी लेवा के पास पहुंचे ही थे कि विपरित दिशा से आ रहा बोलेरो चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे आनम 5 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वही तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना आस पास के लोगों ने बबुरी थाने को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत बच्ची के साथ घायलों को लेकर चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आई। मृत बच्ची को परिवार वालों को सौंपते हुए घायल लोगों का इलाज कराया।
वहीं घायलों को डाक्टरों ने इलाज कर ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। वही टक्कर मारने वाले बोलेरो चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। समाचार लिखे जाने तक बोलेरो चालक के खिलाफ बबुरी थाने में कार्यवाई चल रही है।




0 Comments