Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क दुर्घटना में चकिया के इस क्षेत्र के युवक की हुई मृत्यु

चंन्दौली: थाना अहरौरा के पास एक ट्रक यूपी 65 एफ.टी. 9327 जो सुकृत सोनभद्र से चकिया  की तरफ जा रहा था, थाना अहरौरा के पास अनियंत्रित होकर सड़क के बाएं किनारे दुर्गा मंदिर पहाड़ी से टकरा गया।

 जिसमें सवार ब्रह्मदेव  यादव पुत्र बच्चेलाल उम्र 30 वर्ष निवासी हेतिमपुर चकिया चंदौली की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा पारसनाथ पुत्र मोहन उम्र 55 वर्ष, पवन पुत्र स्व0 घूरफेकन पाल उम्र 25 वर्ष, जनार्दन पाल पुत्र शोभा, ट्रक चालक दूखु यादव पुत्र बेचन उम्र 30 वर्ष, सुदर्शन पुत्र श्रीनाथ उम्र 45 वर्ष, निवासीगण हेतिमपुर चकिया चंदौली व  विभूति नारायण मौर्य पुत्र भोलानाथ उम्र 40 वर्ष निवासी फिरोजपुर चकिया चंदौली घायल हो गए।

 सूचना पर थाना प्रभारी अहरौरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलो को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भिजवाया गया जहां से बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में सुदर्शन पुत्र श्रीनाथ उम्र 45 वर्ष की भी मृत्यु हो गई, शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments