Ticker

6/recent/ticker-posts

चंदौली के इस नक्सल इलाके में की गई जोरदार कांबिंग, जवानों में दिखा भरपूर जोश

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों/वनवासियों से समन्वय स्थापित रखनें/सुरक्षा की भावना बनायें रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन काम्बिंग किया जा रहा है उसी क्रम में आज दिनांक 12/07/2020 को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी नौगढ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नौगढ व थाना प्रभारी चकरघट्टा के साथ ही पर्याप्त पुलिस व पीएसी तथा सीआरपीएफ बल के साथ कौवा घाट, विजय पुर विजौरा, चिकनी,गुजरो नाला,मंगरही आदि क्षेत्र के जंगली एवं दूरस्थ इलाकों में मयफोर्स सघन कॉम्बिंग की गयी तथा स्थानीय लोगों से बातचीत कर लाभप्रद सूचनाओं के संकलन सहित किसी भी प्रकार की समस्या अथवा सूचना पर तत्काल अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Post a Comment

0 Comments