Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोनावायरस, आज प्राप्त परिणाम में 33 लोगों का रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुआ

 


रमेश कुमार सिंह (संवाददाता)


चन्दौली/19 अगस्त 2020 (सू0वि0) 

आज प्राप्त परिणाम में 33 लोगों का रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 1 बालिका व 12 महिला तथा 20 पुरूष है। ये सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। इनमें से 5 रेलवे विभाग कर्मचारी, 1 बैंक कर्मी, 1 आंगनवाड़ी कार्यकत्री, 1 गार्ड प्रयागराज न्यायालय, 1 बिल्डिंग मैटेरियल दुकान, 2 फुटवियर दुकान, 1 बिजनेसमैन, 1 चार्टर एकाउन्टेन्ट, 1 कोयला मण्डी, 1 ईलेक्ट्रीशीयन, 1 किसान, 6 गृहणी, 1 प्राईवेट जाब, 4 छात्र से संबंधित है। जनपद चन्दौली में ये क्रमशः बरहनी ब्लाक के 1, चहनिया के 1, चकिया के 1, चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 4 व नगरीय क्षेत्र से 2, धानापुर के 2, नियामताबाद के 4, डी.डी.डी.यू. नगर के 17, शहाबगंज के 1 रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। आज एल-1 से 12 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये है। 

इस प्रकार जनपद चन्दौली में जनपद के कोविड के कुल 1457 केस व इनमें एक्टीव केस की संख्या 308 है। 987 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा 149 व्यक्तियों ने होम आईसोलेशन पूर्ण कर लिया है। अब तक कुल 13 मृत्यु हो चूकी है।

Post a Comment

0 Comments