Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात वाहन से एक गाय व एक बैल चपेट में आ गए जिसमें गाय की तत्काल मौत हो गई बैल सुबह तक तड़पता रहा

वाराणसी ।। हरहुआ बडागांव थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज वन वाजिदपुर तिराहे के समीप रविवार की भोर में किसी अज्ञात वाहन से एक गाय व एक बैल चपेट में आ गए जिसमें गाय की तत्काल मौत हो गई बैल सुबह तक तड़पता रहा मॉर्निंग वॉक के लिए सैकड़ों लोग रोड से गुजरे लेकिन किसी की भी मानवता नही जागी आखीर मे सुबह बैल की भी मौत हो गयी कुछ राहगीर गुजर रहे थे मानवता जागी तो गाय का पुछ पकडकर रोड के किनारे करके चले गये

Post a Comment

0 Comments