Ticker

6/recent/ticker-posts

अजब प्रेम की गजब कथा

मिर्जामुराद, रूपापुर बाजार में सुनील गौड़ ने रवि जायसवाल को कुछ पैसे कर्ज के रूप में दिया था जिसकी वसूली करते करते सुनील की नजर रवि की पत्नी चंचल पर पड़ी तो सुनील का प्यार जाग उठा और वह इसका फायदा उठाते हुए रवि के घर में रात करीब 11:30 बजे  घुस गया और अपने प्यार को अंजाम देने लगा तभी रवि को लगा कि शायद उसके घर पर कोई है  घर के सामने के दरवाजे पर ताला लगा है मगर घर में किसी की होने की आवाज आ रही है तो वह घर के पिछले हिस्से से छत पर चढ़ा तो देखा कि सुनील उसकी पत्नी चंचल के साथ अश्लील हरकत कर रहा था यह देखते ही रवि अवाक रह गया उसके बाद रवि जोर-जोर से चीखना चिल्लाना शुरू किया तो सुनील छत से सीधा नीचे कूद पड़ा मगर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए थे और सुनील को पकड़ लिए और जमकर पिटाई शुरू कर दिया जिससे सुनील को काफी चोटें भी आई रवि से यह सब सहा नहीं गया तो उसने चंचल को इस कदर मारा की चंचल गंभीर रूप से घायल हो गई इस बात से रवि डर गया कि कहीं उसकी पत्नी मर ना जाए यह भी आरोप उस दीवाने सुनील गौड़ के माथे पर मर दिया मौके की सूचना पाते ही मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुनील दत्त दुबे मौके पर पहुंचे मगर पुलिस से पहले सुनील गौड़ के गांव से कुछ  युवकों ने उसे वहां से लेकर भाग गए ताकि सुनील को पुलिस हिरासत में ना ले ले पुलिस सुनील गौड़ की खोज में लगी है

Post a Comment

0 Comments