चंदौली जिले के रहने वाले एक तेज तर्रार पुलिस अफसर अजय सिंह सिंह की कोरोना से पीड़ित होने के बाद मौत की खबर आ रही है।
प्रतापगढ़ में तैनात रहे बेहद तेजतर्रार व ईमानदार क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय सिंह की कोरोना से मौत हो गयी है, उनका स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज में इलाज चल रहा था।जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई थी।
सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में घोर लापरवाही और मरीजों का सही से इलाज नहीं होने के कारण ऐसा हुआ है
"बताया जा रहा है कि पिछले दो दिन से उनके परिजन मेदान्ता दिल्ली ले जाने के लिए डॉक्टरों से अनुरोध कर रहे थे, पर उन लोगों से डॉक्टर ने कहा कि कोई खतरे वाली बात नहीं हैं। उनको कोई खास दिक्कत नहीं है, ठीक हो जाएंगे।"
आज सुबह अजय सिंह को वेंटिलेटर पर रखा गया था और उसके अब उनके मौत की खबर आ गई । अजय सिंह मूलतः चन्दौली जिले के रहने वाले थे ।
उनकी मौत की खबर सुनकर उनके घर में परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।




0 Comments