Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षेत्राधिकारी चेतगंज के द्वारा नक्खीघाट पुल पर स्थित नये पुलिस सहायता केंद्र का उद्दघाटन किया गया


वाराणसी :-_ जैतपुरा थाना क्षेत्र के नक्खीघाट पुल पर क्षेत्राधिकारी चेतगंज डॉक्टर अनिल कुमार के द्वारा नया पुलिस सहायता केंद्र  का उद्घाटन किया गया।
आपको बता दें कि अक्सर इस क्षेत्र में सुनसान रोड होने के चलते मारपीट जैसे कई घटनाएं होती थी,जिसको देखते हुए नये पुलिस सहायता केंद्र को  खोला गया,  जिसपर अब २४ घण्टे पुलिस मुस्तैद रहेगी।
पुलिस बूथ उद्दघाटन के इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी चेतगंज डॉक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी जैतपुरा शशिभूषण राय, चौकाघाट चौकी प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, एसआई अतुल राय, एसआई सुशील, हेड कॉन्स्टेबल मिथिलेश सिंह सहित क्षेत्र के सम्मानित लोंग भी मौजूद रहें ।।

Post a Comment

0 Comments