Ticker

6/recent/ticker-posts

मेजर के जन्मदिन पर वोंलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)

चकिया /चंदौली  । आज 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में सीआरपीएफ़  ग्रुप सेंटर चकिया ने खेलों इंडिया के तहत वोंलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि दर्शन लाल गोला d.i.g.p ग्रुप सेंटर चन्दौली ,विशिष्ठ अतिथि रामलखन राम कमाण्डेन्ट ,साथ ही जै सिंह राज पुरोहित सहायक कमांडेंट ,मोहित कार्यपालक अभियंता ,da.किरण राज ,प्रतियोगिता में कौड़िहार ,मुबारक पुर सीआरपीएफ़ . ग्रुप सेंटर चकिया व मुसखड़ टीमें भाग ली जिसमें मुसखण्ड ने कौड़िहार को हराकर फाइनल में पहुँचा वहीं सीआरपीएफ़   ने मुबारक पुर हराकर फाइनल में जगह बनाया । फाइनल में मुसखण्ड ने  सीआरपीएफ़  को हराकर विजेता हुई
मैच रेफरी के रूप में दूध नाथ व  s.k. दास व कमेंट्री संतोष कुमार सिंह संचालन जै सिंह ने किया इस अवसर पर सीआरपीएफ़  स्टॉप रजनीश ,शिवेंद्र ,अख्तर खान सहित अन्य लोग उपश्थित थे जिसमें शोसल डिस्टसिंग का पूरा ध्यान रखा गया ।

Post a Comment

0 Comments