भारत सरकार के निर्देश पर भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिकों के पंजीयन , उनके नवीनीकरण तथा हितलाभ योजनाओं में आच्छादन के सम्बन्ध में माह जुलाई - सितम्बबर , 2020 के मध्य मिशन मोड प्रोजेक्ट संचालित किया जा रहा है , वर्तमान में निर्माण श्रमिकों के रूप में 40 श्रेणी के श्रमिक यथा : - बेल्डिंग का कार्य , बढ़ई का कार्य , कुआँ खोदना , रोलर चलाना , छप्पर डालने का कार्य , राजमिस्त्री का कार्य , प्लम्बरिंग , लोहार , मोजैक पॉलिश , सड़क निर्माण , मिक्सर चलाने का कार्य , पुताई , इलेक्ट्रिक वर्क , हथौड़ा चलाने का कार्य , सुरंग निर्माण , टाईल्स लगाने का कार्य , कुएं से गाद ( तलछट ) हटाने का कार्य / डिविंग , चट्टान तोड़ने का कार्य या खनिकर्म , स्प्रे वर्क या मिक्सिंग वर्क ( सड़क निर्माण से सम्बद्ध ) , मार्बल एवं स्टोन्स वर्क , चौकीदारी ( निर्माण स्थल पर सुरक्षा प्रदान करने के लिए ) , सभी प्रकार के पत्थर काटने , तोड़ने व पीसने का कार्य , लिपिकीय / लेखा - कर्म ( किसी निर्माण अधिष्ठान लिपिक व लेखाकार के रूप में कार्यरत सभी प्रकार के कर्मकार के लिए ) , स्विमिंग पूल , गोल्फ कोर्स आदि / सहित अन्य मनोरंजन सुविधाओं का निर्माण कार्य , बाँध , पुल सड़क का निर्माण या भवन निर्माण के अधीन कोई संकिया , बाढ़ प्रबंधन व इसी प्रकार के अन्य कार्य से संबंधित सभी कार्य , ठंडे एवं गरम मशीनरी की स्थापना और मरम्मत का कार्य , बड़े यांत्रिक कार्य , जैसे - मशीनरी , पुल निर्माण कार्य आदि , मकानों / भवनों की आन्तरिक सज्जा का कार्य , खिड़की ग्रिल , दरवाजे आदि की गढ़ाई एवं स्थापना का कार्य , रसोई में उपयोग हेतु माडूलर इकाइयों की स्थापना , सामुदायिक पार्क या फुटपाथ का निर्माण , ईट - भट्ठों पर ईट निर्माण का कार्य , मिट्टी , बालू व मोरंग के खनन का कार्य , सुरक्षा द्वार एवं अन्य उपकरणों की स्थापना का कार्य , लिफ्ट एवं स्वचलित सीढ़ी की स्थापना का कार्य , सीमेंट , कंकीट , ईट आदि ढोने का कार्य , मिट्टी का काम , चूना बनाना आवर्त होते है । उक्त 40 प्रकार के निर्माण श्रमिकों के पंजीयन की समस्त कार्यवाही ऑनलाईन की जानी है । निर्माण श्रमिक जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य है , अपना पंजीयन किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC ) के माध्यम से आवश्यक अभिलेख के साथ करा सकते है । साथ ही साथ श्रमिक वेबसाईट www.upbocw.in पर जाकर अपना पंजीयन स्वयं भी कर सकता है । पंजीयन हेतु आधार कार्ड , बैंक पासबुक , फोटो एवं निर्माण श्रमिक के रूप में 90 दिन कार्य किये जाने का प्रमाण - पत्र ( उक्त के संदर्भ में श्रमिक का स्व - घोषणा पत्र भी मान्य होगा ) आवश्यक अभिलेख है
- Home-icon
- देश विदेश
- उत्तर प्रदेश
- _चंदौली
- _वाराणसी
- _गाजीपुर
- _भदोही
- _सोनभद्र
- _मिर्जापुर
- _आजमगढ़
- _प्रयागराज
- बिहार
- _पटना
- _अररिया
- _अरवल
- _औरंगाबाद
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _भभुआ (कैमूर)
- _बक्सर
- _दरभंगा
- _मुजफ्फरपुर
- _किशनगंज
- _मुजफ्फरपुर
- _नालंदा
- _पूर्णिया
- _रोहतास
- मध्य प्रदेश
- _भोपाल
- _सिंगरौली
- _सीधी
- _इंदौर
- _जबलपुर
- _सतना
- _उज्जैन
- _विदिशा
- _रीवा
- _रतलाम
- _कटनी
- _इंदौर
- झारखण्ड
- _रांची
- _देवघर
- _पलामू
- _सरायकेला
- राजस्थान
- _अजमेर
- _अलवर
- _भरतपुर
- _बीकानेर
- _चूरू
- _जयपुर
- _नागौर
- _सवाई माधोपुर
- _जोधपुर
- _सीकर
- फ़िल्मी जगत
- _वाॅलीवुड
- _भोजपुरी
- _ Plz Wait...
- खेल जगत
- _क्रिकेट
- _Plz Wait...
- उर्दू समाचार
- Sing Up
- _Journlist's Id




0 Comments