Ticker

6/recent/ticker-posts

खुली बैठक के साथ मतदान कर कोटेदार का हुआ चयन




पुलिस प्रशासन व अधिकारी के समक्ष कराया गया कोटेदार का चयन के लिए मतदान 


 चकिया /चंदौली । उपजिलाधिकारी चकिया व  खण्ड विकास अधिकारी चकिया  के निर्देश के क्रम में मंगलवार को  सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार का  चयन के लिए   ग्राम पंचायत सदापुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदापुर में  खुली बैठक की गई । वही सुरक्षा की दृष्टि से   काफी संख्या  पुलिस बल भी तैनात रही । म वही उपस्थित ग्रामीणों द्वारा किए गए मतदान में राजेश्वर भारती को 529 मत सर्वाधिक मिलने पर चयनित किया गया। वही दूसरी प्रत्याशी किरण देवी को 313 मत मिले। राजेश्वर भारती को 216 मत अधिक मिलने पर कोटेदार का हक मिला ।
बैठक में एडीओ पंचायत चकिया सत्येंद्र श्रीवास्तव, एडीओ आई एस बी रामदरस,ग्राम पंचायत अधिकारी देवेंद्र भारती, पुलिस चौकी प्रभारी शिकारगंज एवम भारी पुलिस ,पी एस सी बल के लोग उपस्थित थे।
फोटो कुर्सी पर बैठे बैगनी शर्ट पहने एडीओ पंचायत

Post a Comment

0 Comments