Ticker

6/recent/ticker-posts

एक्सरे कराने के लिए तीन घंटो तक करना पड़ा इंतजार




जिला संयुक्त चिकित्सालय के एक्सरे मशीन में करेंट उतरने से तीन घंटे बाद  मरीजों एक्सरे होना हुआ प्रारम्भ 

चकिया /चंदौली । जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में शुक्रवार को एक्सरे करानों वालों की काफी भीड़ लगी रही । जहां मरीजों को कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा । बता दें कुछ ऐसे मरीज रहे जिनका  एक मिनट भी दर्द सहन करना मुश्किल रहा । हास्पिटल में एक्सरे मशीन में किसी प्रकार करेंट उतर गया था ।  जिसको बनाने में काफी समय लग गया ।  एक्सरे वाले कर्मचारी का कहना था कि सुबह जब एक्सरे करने के लिए मशीन चालू किया गया तो उसमें करेंट उतर रहा था । जिसको बिजली आपरेटर आनंद कुमार बनाया गया ।  वही  लगभग तीन घंटे बाद एक्सरे करना प्रारम्भ किया ।  तब तक मरीजों की काफी भीड़ लग गयी । वही क्रमशः  सभी लोगों का एक्सरे किया गया । समय काफी होने के कारण  कुछ मरीज बिना इलाज कराये घर वापस चले गए ।

Post a Comment

0 Comments