Ticker

6/recent/ticker-posts

चन्दौली जिले के स्थित शहाबगंज में माइनर का निरीक्षण करने पहुची किसान विकाश मंच की टीम

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता) 

शहाबगंज - किसान विकास मंच के सदस्यों ने लेफ्ट कर्मनाशा नहर से निकली केराडीह माईनर का निरिक्षण करने पहुंचे।जहां पुरी माईनर सील्ट व झाड़ झंखाड़ से पटी पड़ी है।केराडीह माईनर से केराडीह, ठेकहां,बड़गांवा व शिवपुर गांव के सैकड़ों बीघा खेत की सिंचाई होती है। माईनर की साफ सफाई नहीं खोने के कारण झाड़ झंखाड़ से पटा पड़ा है।लेकिन सिंचाई विभाग कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ है।संगठन मंत्री रामअवध सिंह ने कहां कि सिंचाई विभाग माईनर की साफ सफाई कराकर खेतों में पानी पहुचाने का कार्य करें नहीं तो किसान विकास मंच आंदोलन को बाध्य होगा।इस दौरान साहब सिंह, शतीष चौहान,जुबेर अहमद,दशमी मौर्य,सजाउद्दीन शेख,शमशेर चौहान,नियाज,रामनवमी,इम्तियाज,वशीर अहमद,जयनाथ विश्वकर्मा, काशी सहित आदि किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments