Ticker

6/recent/ticker-posts

कर्मनाशा नदी उतराया मिला युवक शव क्षेत्र में फैली सनसनी



 चकिया /चंदौली।  स्थानीय कोतवाली अंतर्गत  मंगरौर गांव के समीप कर्मनाशा नदी में  मगरौर पुल के नीचे 32 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वही लोगों ने हत्या कर नदी में फेके जाने आशंका जागीर की है । घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर ग्रामीणों की मदद से निकाला । वही शव को कब्जे में लेकर शिनाख़्त कराते हुए अगली  कार्यवाही में लग गई।

बताया जाता है कि  कोतवाली चकिया क्षेत्र के मगरौर गांव के समीप कर्मनाशा नदी में मगरौर पुल के नीचे कर्मनाशा नदी में 32  वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव ग्रामीणों  द्वारा देखा गया । जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस दी गई । सूचना पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर शिनाख़्त कराने लग गयी ।

जिसे देखने के लिए पुल पर भारी संख्या में लोग उपस्थित हो गए। मिली सूचना पर चकिया कोतवाल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्यवाही में जुट गए ।

इस संबंध में चकिया को कोतवाल रहमतुल्लाह ने बताया कि मोहम्मदाबाद पुल के नीचे कर्मनाशा नदी में एक 32 वर्षीय  अज्ञात युवक का शव मिला मुसलमान है  । जिसका शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी।मौके पर क्षेत्राधिकारी चकिया जगत नारायण कनौजिया ने पहुंचकर शव की शिनाख्त व मामले की छानबीन करने में जुट गए। खबर लिखे जाने तक शव का शिनाख़्त नहीं हो पाई ।

Post a Comment

0 Comments